Sunday, March 14, 2010

युग की आवश्यकता

मूल समस्या
आज सारी दुनिया की मूल समस्या शांति स्थापना की है। शायद ही किसी ज़माने में दुनिया को आज जैसी शांति की भूख रही हो। जो देश कल तक हिंसा के विचार में डूबे हुए थे वे आज हिंसा से मुक्ति के पाना चाहते है। आक भी वे शस्त्रास्त्र बढ़ाते हैं, फिर भी उससे मुक्ति कैसे होगी ? यह सोच रहे हैं। वे शास्त्र क्यों बड़ा रहे हैं ? क्योंकि आदत से लचर हैं। लेकिन मन में समझे हुए हैं कि उससे कुछ भी होने जाने वाला नहीं है। अगर होने वाला है, होगा तो गरीबों का नुकसान ही होगा और जीवन सुधर में रूकावट आयेगी, क्योंकि बहुत सारा धन सेना पर खर्च होगा। इन देशों में खुनी क्रांति